गर्मी तो बोहत पढ़ रही है।फिर भी उनका दिल पिघलनेका नाम ही नहीं ले रहा
गर्मी तो बोहत पढ़ रही है।
फिर भी उनका दिल पिघलने
का नाम ही नहीं ले रहा
एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ ...... तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है, कभी दाल में, कभी सब्जी मे, कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है।
भारी गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है,और लड़कियाँ “सुलताना डाकू” बने घुमने लगी है…..कभी कभी तो पता नहीं चलता है किसाला ये अपना इलाका है या“चंबल के डाकू” का… ?
माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटाबेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है…..पड़ी एक और…
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?संजू : सर , 10 आमटीचर : वो कैसे ?संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂आज संजू एक वकील है|