जीजा साली से रोमांटिक होकर कहता है…जीजा- साली साहिबा, अगर मैं तुम्हें सिर्फ किसकरके छोड़ दूं तो तुम क्या समझोगी?साली- मैं समझूंगी जीजू एकदम पागल है.बेचारा बैंकाक गया और सिर्फ एयरपोर्ट से हीवापस लौट आया !!
जीजा साली से रोमांटिक होकर कहता है…
जीजा- साली साहिबा, अगर मैं तुम्हें सिर्फ किस
करके छोड़ दूं तो तुम क्या समझोगी?
साली- मैं समझूंगी जीजू एकदम पागल है.
बेचारा बैंकाक गया और सिर्फ एयरपोर्ट से ही
वापस लौट आया !!
😂भयानक मजाक😂
एक बार एक Husband और Wife बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
Husband चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
😂😂😂😂
सुबह का फ्री ज्ञानअगर आप किसी लड़की का पीछा कर रहे होऔर वो रोड़ पर बैठ जाएतोउससे थोड़ा पीछे ही रहेक्या पता वो नागिन बन रही हो
हमारे माँ – बाप हमको बचपन में शहजादों की तरह पालते हैं..लिहाज़ा…
हमारा ये फ़र्ज़ बनता है,,उनके बुढ़ापे में उनको बादशाहों की तरह रखें!
चीन कोरोना से इसलिये जीत गया क्योंकि,
चीन केवल कोरोना से लड़ा था
हम यहाँ कोरोना के साथ-साथ
गधों से भी लड़ रहे है