Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
सन्नाटा छा गया पुरे संसद मे जब राहुलगांधी
ने खड़े होकर जोर से कहा😱
.जब राष्ट्रगान मे द्रविड का नाम आ सकता है
तो फिर कोहली का क्यो नही ।😂😂😂😂😂
टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL