चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
चल कोई बात नही,
तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद,
इतनी भी तेरी औकात नहीं!!
😄😄😄😄😄
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
.
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️😂😂
Happy Holi
सोले कि टीम ने IPL में हिस्सा लिया,
गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…
बताओ क्यों…????
क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝
Lockdown में एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है कहाँ ?
गार्ड बेहोश