जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं,जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है