जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं,जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
इंसान हर घर में जन्म लेता है
लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है
वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है