जब मुसीबत में कोई काम नहीं आता तब एक परिवार ही होता हैं,जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
जो आपकी हर मुसीबतों में आपके साथ खड़ा रहता हैं।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
उम्मीद ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाये,
मंजिल ऐसी ही जो जीना सिखलाये,
जीना ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मजबूर करें।
दो हाथ से हम दस लोगों
को भी नही हरा सकते
परन्तु दो हाथ जोङ कर
हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है
अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा,
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे.