तेरा चेहरा देखू तोजन्नत का एहसास हो जाता है..और जब उसपे हलकी सी मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
तेरा चेहरा देखू तो
जन्नत का एहसास हो जाता है..
और जब उसपे हलकी सी
मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |
वो मुझे भूल गयी है लेकिन उसकी यादें अब भी मुझे रुलाती है जितना भूलना चाहूँ म उन यादों को वो यादें उतनी ही याद आती है।
वो मुझे भूल गयी है लेकिन
उसकी यादें अब भी मुझे रुलाती है
जितना भूलना चाहूँ म उन यादों को
वो यादें उतनी ही याद आती है।
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल...
तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।