ऐ हवा तू ये जुर्म ना करा कर,
तू उसे यूँ छूआ ना कर….
चलो यूँ ही सही तुमने माना तो सही
मजबूर कही हम थे ये जाना तो सही
कब कहा हमने की हम बेगुनाह थे
कुछ गुनहगार तुम भी थे ये माना तो सही
दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर,खा गयी वो ब्रियानी समझ कर,एक कतरा भी ना छोड़ा खून का,पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर ||
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |
एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss ? किया.लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,तो दाग अच्छे है…?