इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ? 😉😉
स्टूडेंट : चाइना में 😊😊..,
टीचर : वो कैसे ? 😏😏
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक 😜😜😜
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇खतरनाक बच्चा
😉😉😉😉😉
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को6000 rs की सहायता देने की घोषणा कीऔर इधर गाँव में –साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगीजीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगीबोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ