पति:- काम के लिए बाई रखे?पत्नी:- नहीं चाहिए..पति:- क्यों?पत्नी:- तुम्हारी आदते मैं अच्छी तरह,जानती हूँ. भूल गए?पहले मैं भी बाई ही थी!
पति:- काम के लिए बाई रखे?
पत्नी:- नहीं चाहिए..
पति:- क्यों?
पत्नी:- तुम्हारी आदते मैं अच्छी तरह,
जानती हूँ. भूल गए?
पहले मैं भी बाई ही थी!
आज का ज्ञाननक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,ना कि टॉप ही कर ले।
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना
लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।
😒😒😝😜😃