पति:- काम के लिए बाई रखे?पत्नी:- नहीं चाहिए..पति:- क्यों?पत्नी:- तुम्हारी आदते मैं अच्छी तरह,जानती हूँ. भूल गए?पहले मैं भी बाई ही थी!
पति:- काम के लिए बाई रखे?
पत्नी:- नहीं चाहिए..
पति:- क्यों?
पत्नी:- तुम्हारी आदते मैं अच्छी तरह,
जानती हूँ. भूल गए?
पहले मैं भी बाई ही थी!
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर……
लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
बीवी :- ये बन्दुक लेके दरवाजे पे क्यों खड़े हो..?
पति :- शेर का शिकार करने जा रहा हु..
बीवी :- तो जाते क्यों नहीं..?
पति :- बहार कुत्ता खड़ा हैं..!!
😂😂😂😂😂
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄