मालकीन रो रही थी,तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक काऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है…नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,मालिक मुझे धोका नही दे सकते !!
मालकीन रो रही थी,
तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,
नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?
मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक का
ऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है…
नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,
मालिक मुझे धोका नही दे सकते !!
संता – भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता – फिर ?
संता – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो …
देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो …
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे
….. जानू मुझे भी पटा लो
गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई
नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं./