बारिश की ऋतु मुबारक हो,आशा है कि आप इस ऋतु में Romantic Feel करोंगे…आप बारिश में नहाने जाओंगे…पानी को छप छपाओंगे…नाचोगे…गाओगे…कुदोगे…...ठिक है, करो..क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है ।
बारिश की ऋतु मुबारक हो,
आशा है कि आप इस ऋतु में Romantic Feel करोंगे…
आप बारिश में नहाने जाओंगे…
पानी को छप छपाओंगे…
नाचोगे…
गाओगे…
कुदोगे…
.
ठिक है, करो..
क्यों कि हर “मेढक” बारिश में ऐसा ही करता है ।
Dear Parents,
14 फरवरी को कोई एक्स्ट्रा क्लास नहीं है सावधान रहें
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
हमारे माँ – बाप हमको बचपन में शहजादों की तरह पालते हैं..लिहाज़ा…
हमारा ये फ़र्ज़ बनता है,,उनके बुढ़ापे में उनको बादशाहों की तरह रखें!
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने