“योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं,
योग से बड़ी कोई सफलता नहीं,
योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं।”
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
जिंदजी में इन दो लोगो को बहौत प्यार करो।
एक माँ जो तुम्हे इस दुनिया में लाये
और एक बीवी जो सारी दुनिया छोड़ कर तुम्हारे पास आये
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।