अपने आप को मारने के झंझट में न पड़ेंक्योंकि आदमी जब तक अपने आप को मारता हैतब तक बहुत देर हो चुकी होती है
अपने आप को मारने के झंझट में न पड़ें
क्योंकि आदमी जब तक अपने आप को मारता है
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है
भय से तब तक ही डरना चाहिये जब तक भय (पास) न आया हो। आये हुए भय को देखकर बिना शंका के उस पर् प्रहार् करना चाहिये।
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं.
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती.
सफलता ना मिले तो घबराना नही,
रुक कर सोचना तो पाओगे की ,
कुछ कदम चलना अभी शेष है।