हिसार में एक Signal पर एक महिला की
कार ग्रीन Signal होने पर दोबारा स्टार्ट नहीं हुई,
लोग पीछे से हॉर्न बजाने लगे, Signal हरे से पिला
और पीले से फिर लाल हो गया, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई,
लोग चिलाने लगे, तभी हरयाणा पुलिस का ट्रैफिक
हवालदार रामफल पहुंचा और महिला ड्राईवर
से बड़ी ही विनम्रता से पूछा :- मैडम के बात हुई,
कोई सा भी कलर पसंद न आया के..?
😄😄😄😄
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट मेंघर जैसा माहौल मिलेगा …यात्री – वो सब तो ठीक हैपर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,
एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट में
घर जैसा माहौल मिलेगा …
यात्री – वो सब तो ठीक है
पर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते
😡😡😡😡😩😩
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐