जिंदगी में एक बात याद रखना…आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…लेकिन,नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…इसलिये अपना ख्याल रखना…
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…
लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛😄😄😄
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
क्या आपने कभी सोचा था
एक दिन मौत भी “Made in China” होगी ?
कोरोना वायरस
सतर्क रहे, सावधान रहे…