ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन में आये,आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें,इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।शुभ रात्रि।
मुझको ढूंढ लेती है रोज़ एक नए बहाने से तेरी याद वाक़िफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है…एक नया दर्द ही…पुराने दर्द की दवाई है…!!
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
कमाल की निशानेबाज हो तुम
तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो