एक सरदार पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा - क्या हो गया सरदार जी ?
वे बोले - कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..