पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थेथानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता कोट्रक के नीचे क्यों फेंकासंता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला थाइसलिए मैंने फेंक दियाथानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा थाथानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है
पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थेथानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता को
ट्रक के नीचे क्यों फेंकासंता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला था
इसलिए मैंने फेंक दियाथानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा थाथानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है
बन्ता : क्या कर रहे हो ???सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??बन्ता : किससेसन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है . . .मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ..
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
वो कौन सी चीज है,
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती..?
.
गलती..!!!
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी
साली "किंगफिशर" लगती है...
😂😂😂😂