माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही हैबेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँमाँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद हैमाँ –....तो उस कमीने से बोल दे कि तेरीशादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है
माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही हैबेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँमाँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद हैमाँ –
.
तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी
शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
When i Work from Home,न घर का रहता हूँ न घाट का
When i Work from Home,
न घर का रहता हूँ न घाट का
घर में Ladies, सभी प्रकार के Cooking शो देखती हैं....Chinese Food, Italian Foods...etc:फिर भी खाने में भिंडी, करेला और लौकी ही बनाएगी..
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛