चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन,कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण? कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैंउन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण?
कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं
उन्हें बचाओ। Happy World Environment Day
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
हे ईश्वर… बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में, मेरे अपने मुस्कुराते हो…
वो लम्हे कभी ख़त्म न हो…
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं