दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..
मुबारक हो पापा दिवस
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
एक दिन सागर ने नदी से पुछा- कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे पानी से।
नदी ने हस कर कहा – जब तक तुझमे मिठास न आ जाये।
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
दो लड़के मिलते हैं
पहला : तूने मेरी Girlfriend को क्यों प्रपोज किया ?
दूसरा : देख भाई…
जब तक लड़की कुंवारी है
न हमारी है, न तुम्हारी है
बस सरकारी है