सिर्फ मैथ का स्टूडेंट हीकोरोना से बच सकता है“मान लो कि सामने वाला संक्रमित है”
सिर्फ मैथ का स्टूडेंट ही
कोरोना से बच सकता है
“मान लो कि सामने वाला संक्रमित है”
एक जमाना था जब प्यार में
लोग "अमर" होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में "अँधे" हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग "तोतले" हो जाते हैं।
[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]
😂😂😂😜😜😜
साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि...अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं
हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया… .
फिर…..??? बस फिर क्या… फिर
डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा! 😀
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना