सॉरी कहने का मतलब है।की आपके लिए दिल में प्यार है।अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,सुना है आप बहुत समजदार हैं।Sorry My Love
सॉरी कहने का मतलब है।
की आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमें माफ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समजदार हैं।
Sorry My Love
बड़ी गरज से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया तुझे
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,मरना है तो मारो वतन के लिए,तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.
हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुल ना पाएगा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2021