लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया थातो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?पप्पू: सर, मैंने किया था।आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम बॉस: मैंने तुम्हें फोन किया था
तो तुम्हारी पत्नी ने बताया कि तुम खाना बना रहे हो।
तुमने कॉल बैक क्यों नहीं किया?
पप्पू: सर, मैंने किया था।
आपकी पत्नी ने बताया कि आप बर्तन धो रहे हैं।
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।