आज के परिणाम अतीत के कर्मो से तय होते है।अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले।
सफलता का कोई पैमाना नहीं होता –
एक गरीब बाप का बेटा बड़ा होकर ऑफिसर बने पिता के लिए यही सफलता है।
जिस इंसान के पास कुछ खाने को ना हो वो सुख पूर्वक 2 वक्त की रोटियां जुटा ले ये भी सफलता है
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मुझे नहीं पता कि मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है…
वे बहुत बेहतरीन हैं।
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती