मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
Happy Father's Day
इस दिल को किसी की आहट की आस रहतीहै, निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही, फिरभी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥
एक हम हैं, जो
समझे नहीं खुद को अब तक।
और एक दुनिया है, जो
पता नहीं हमें क्या-क्या समझती है।
तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत …….
न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत…
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।