KHUDA SE MAUT MANG LENA
PAR INSAAN SE MOHABBAT NAHI...
Din kuch aise
guzaarta hai koi,
Jaise ehsaas
utaarta hai koi
Aaina dekh kar tasalli hui,
Humko iss ghar mein
jaanta hai koi...
देखो, आहिस्ता चलो, और भी आहिस्ता ज़रादेखना, सोच-सँभल कर ज़रा पाँव रखना,ज़ोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं.काँच के ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में,ख़्वाब टूटे न कोई, जाग न जाये देखो,जाग जायेगा कोई ख़्वाब तो मर जाएगा
एक याद से हैं आप ।
ये कला आपकी है ।
ख्यालों की ड्योढ़ी पर आ कर
चौखट पर हर्फ़ खिसका
अपनी जगह बना लेते हैं ।
कुछ लिहाज़
जो आप से जुड़े हैं ।
कुछ लिहाफ़
जो मैंने बुने हैं ।
मेरी कलम आपकी ही तलबगार है
ज़िंदगी 'गुलज़ार' है ।।
Ud ke jate huye panchi ne
bas itna hi dekha,
Der tak haath hilati rahi
woh shaakh fiza mein
Alvida kehne ko?
Ya paas bulane ke liye?