मच्छर की शादी में एक हाथी उछल-उछल कर नाच रहा था...
ये देखकर एक मेंढक को अचंभा हुआ...
उसने पास जाकर हाथी से पूछा, हाथी भाई आप एक मच्छर की शादी मेंं इतना उछल-कूद कर क्यों नाच रहे हो...
हाथी बोला... बेवकूफ नाच नहीं रहा हूँ... कुछ मच्छर शराब पीकर नाक कान में घुस गए हैं...
उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा हूँ...
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का