Wishing every day of the new year to
be filled with success, happiness, and
prosperity for you. Happy New Year.
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2018.
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा
पर चलो भगवान से दुआ है की पिछली साल जो भी हुआहमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरापर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो कुछ भी बुरा न होहैप्पी न्यू ईयर 2018
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलो में जगा देता है हर नया साल |