प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो ?तुमने मुझे धोखा दिया ?प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है
यारों नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती,गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो....टेंशन मत लेना,माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती,
गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
.
टेंशन मत लेना,
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
Happy New Year
इस नये साल में कोी अगर आपको बेवकूफ कहे तो गुस्सा मत होना,
दुःखी मत होना, परेशान भी मत होना,
अफसोस मत करना,
रोना भी नहीं,
और डरना भी नहीं
हिम्मत से कुर्सी पर बैठना और
ठंडे दिमाग से सोचना
साला पता कैसे चला उसे
हँसो मत… फोरवर्ड करो… खुशियाँ बाँटो…
Happy New Year 2023
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝