सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों सेसामना न हो कभी तन्हाईओं से!हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपकायही दुआ है दिल की गहराइयों से!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
हैप्पी न्यू ईयर 2021
रब करे आप को नया साल रास आ जाए,जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,इस साल कुंवारे ना रहे आप,आप का रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए!!
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल मेंबात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन होखुशियों की हो रवानी, नए साल में
साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए के साथ |
करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशिया बांटे साथ-साथ |