बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैरोते हुए दोस्त सारे मनाने हैबन्द आँखों में जो चुभ रहे है रेत की तरहपलको को खोलके आशुं सारे गिराने है |” नव वर्ष मुबारक हो ”
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर सालदिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सहीमिटा देते हो हर साल हर कोई एक दुशरे सेहैप्पी न्यू ईयर 2018