वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही
उन लड़कियों के भी भाव बढ़ जाएंगे
जिन्हें झाड़ू लगाने वाले भी ढंग से नही देखते।
😂😂
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं.
ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए.
मैं भी Valentine Day मनाऊँगा… जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा..!! 😀
सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो…
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!
नया फार्मूला
रमन- तुम्हें पता है आजकल लड़की पटाने का नया फार्मूला क्या है?
....
चमन- प्यार करने की अपनी एक रीत है, प्यार का दूसरा नाम ही प्रीत है। इसलिए ट्राय मारो हर उस लड़की पर..., जो आपको पसंद है, क्योंकि डर के आगे ही जीत है।