“दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो,
क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा।”
कितने मूर्ख हैं
हम भगवान के बनाए फलों को भगवान को ही अर्पण करके धन दौलत माँगने लगते हैं
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।
ईश्वर कहते हैं उदास न हो,
मैं तेरे साथ हूँ, सामने नहीं आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से यादकर,
में कोई और नहीं, तेरा विश्वास हूँ।
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं