“शतरंज का एक नियम बहुत ही उमदा है,
चाल कोई भी चलो पर अपनों को नहीं मार सकते।”
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
किस एक विचार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ,
कुविचारों का त्याग कर केवल उसी विचार बारे में सोचो,
तुम पाओगे कि सफलता तुम्हारे कदम चूम रही है।
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं