तुम्हारे पास ही तो हैं ज़रा, ख्याल करके देखो ।
आँखों की जगह, दिल का इस्तेमाल करके देखो।।
न जाने क्या है किसी की उदास आँखों मैंवो मुंह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा न लगे
न जाने क्या है किसी की उदास आँखों मैं
वो मुंह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा न लगे