कल तक माँ को.. चुड़ैल लगने वाली मेरी गर्लफ्रैंड💃
शादी के बाद.. मुझे भी चुड़ैल लगने लगी!👹
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
गर्लफ्रेंड :- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है.
बॉयफ्रेंड :- अगर पकड़ी गयी तो..?
गर्लफ्रेंड :- तुम्हारा नंबर, "Battery Low" नाम से रखा है,
जब भी तुम्हारा फ़ोन आता है तो माँ कहती है "लो चार्ज कर लो "
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है..!
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
एक प्रेमी अपनी…प्रेमिका की ज़ुल्फ़ों में ऐसा खोया…की, .बेहोश हो गया.. .जब होश में आया तो रोमांटिक हो कर पूछा, .जानु ! .नहाती नहीं हो क्या