पहले मैं सिंगल था...😒 फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂 1 2 0
फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...
😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂
अध्यापक : अगर तुम्हारा Best Friend और Girlfriend
दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….
आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?
लड़का- तुम लडकियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की - क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- लें..., बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।
एक प्रेमी अपनी…प्रेमिका की ज़ुल्फ़ों में ऐसा खोया…की, .बेहोश हो गया.. .जब होश में आया तो रोमांटिक हो कर पूछा, .जानु ! .नहाती नहीं हो क्या
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝