पहले मैं सिंगल था...😒 फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂 1 2 0
फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...
😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂
खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लौंडे है
जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर
रोज़ डे पर अपने दोस्त की GF से रोज़ ले लेते है
सुनो आशिकों! दिल के मरीज के लिए चिकनाई मना है और तुम फिर से 'उनकी' चिकनी चुपड़ी बातों में आ रहे हो।
लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.लड़की: तुम्हारे घर में कौन कौन है.लड़का: एक बीवी और 2 बच्चे.
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..