पहले मैं सिंगल था...😒 फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂 1 2 0
फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया...
😊 अब वो सिंगल है... 😝😝😜😜😂😂
लेडी टीचर:= अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
"जय हनुमान"
😅😅😂😂
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :
मैं भी Valentine Day मनाऊँगा… जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा..!! 😀
लड़की साथ हो तो होटल का बिल,
लड़की दूर हो तो फोन का बिल,
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल,
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!