बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो !!