लड़की – तुमने मेरे बॉयफ्रेंड की फोटो टोपी पहनाकर क्यों खींची ?
फोटोग्राफर – जी उन्होंने खुद टोपी पहनकर फोटो खिंचवाया
लड़की – क्या तुम फोटो से ये टोपी हटा सकते हो ?
फोटोग्राफर – हाँ, हटा दूंगा
लड़की – तो जल्दी से इसे हटा दो ना
फोटोग्राफर – तो बताइए आपके पति बाल कैसे बनाते हैं ?
लड़की –
अरे जब टोपी उतारोगे तभी बाल भी देख लेना 🙂
फोटोग्राफर बेहोश 🙁
मालिक: अभी तक तुझ से मच्छर नहीं मरे ?
मेरे कानों में गुनगुना रहे हैं |
नौकर: साहब, मैंने मच्छर मार दिए हैं,
ये तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा हो कर रो रहीं हैं |
पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया
लड़की के पिता : क्या करते हो बेटा ?
लड़का : I am the Director of Goat Research and Development institute
लड़की के पिता : बहुत बड़े अफसर लगते हो बेटवा
तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का : हम बकरियाँ चरावत हैं
ससुर को अटैक आ गया
Wo Chham chham karke aayi,Main mangal sutra lekar khada tha,Wo Rakhi bandhkar chali gayi.