लड़की को इम्प्रेस कैसे करे ?
उनकी कद्र कीजिये,
उनको प्यार करें,
उनकी रक्षा करें,
उनकी care करें
लड़के को इम्प्रेस कैसे करें ?
सिर्फ एक Smile और Game Over
80 किलो की लड़की
Facebook पर नाम
नाजुक परी
😄😄😄
भगवान से डरो बहन...
😄😄😄😄😄
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,;;;;;लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...