लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली हेलो भैया,
मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो ।
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू तुमने
बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀