खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है
लेकिन
सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है ।
…………………………..
शुभ प्रभात । आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं