जीवन का कड़वा सच
जब आप सही होते हैं तो कोई याद नहीं रखता
और
जब कोई गलती हो जाये तो कोई क्षमा नहीं करता ।
…………………………..
शुभ प्रभात । आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
एक दिन सागर ने नदी से पुछा- कब तक मिलती रहोगी मुझ खारे पानी से।
नदी ने हस कर कहा – जब तक तुझमे मिठास न आ जाये।
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं