जीवन का कड़वा सच
जब आप सही होते हैं तो कोई याद नहीं रखता
और
जब कोई गलती हो जाये तो कोई क्षमा नहीं करता ।
…………………………..
शुभ प्रभात । आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती