जीवन का कड़वा सच
जब आप सही होते हैं तो कोई याद नहीं रखता
और
जब कोई गलती हो जाये तो कोई क्षमा नहीं करता ।
…………………………..
शुभ प्रभात । आपका दिन शुभ और मंगलमय हो
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया..!!
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..