“मैंने कभी भी किसी अपने को खुद से दूर नहीं किया
बस जिसका दिल भरता गया वो खुद हमसे दूर होता गया।”
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया,
उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया..!!
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है