“मन में जो है साफ़ साफ़ कह देना चाहिए क्योकि
सच बोलने से फैसले होते है और झूट बोलने से फासले।”
धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है
उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता