पप्पू सिगरेट पी रहा था अचानक उसके पिता वहां आ गए.
पप्पू ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली.
पिता: तुम सिगरेट पी रहे थे?
चम्पू: नहीं तो…।
पिता: तो फिर तुम्हारी शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?
चम्पू: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है.
लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛😄😄😄
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...
हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया… .
फिर…..??? बस फिर क्या… फिर
डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा! 😀
डॉक्टर-कल रात को क्या खाया था..??लड़का-बर्गर, पिज़्ज़ा और कोक..डॉक्टर-देखो ये फेसबुक नही है सच बताओ...लड़का- जी लौकी....