एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया।
पत्नी - सुनो जी, मुझे प्यास लगी है। पानी की एक बोतल ले लीजिए।
पति - दही कचौरी खाएगी क्या...?
पत्नी - एजी, ऐसे मत बोलिए, मेरे तो मुंह में पानी आ गया।
पति - बस, तो उसी को पी ले। बोतल में क्या डूब के मरना है...!!!
लड़कियाँ भी लड़कों को
लाइन मरती है लेकिन
डरपोक होने के कारण बेचारी
प्रपोज़ नहीं कर पाती
😄😄😄😄
Santa roti ka ek bite khud kha
raha tha aur ek paas baithi
murgi ko khila raha tha…
Banta: “Ye kya kar raha hai?”
Santa- “Chicken ke sath roti
kha raha hu.”
😝😝😝😝
बचपन में मम्मी कहती थी कि..
जब कोई उलटे हाथ से खाना खाता है..
तो वो खाना शैतान के पेट में चला जाता है,
इसलिये मैं उलटे हाथ से सिगरेट पीता हूँ
ताकि शैतान का फेफड़ा खराब हो जाए... :
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।