हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ताकोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….