फासला रखकर क्या हासिल कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी तुम मेरे दिल मे ही हो.
Kadmo Ki Duri Se Dilo Ke Fasle Nahi Badhte,Dur Hone Se Ehsas Nahi Marte,Kuch Kadmo Ka Fasla Hi Sahi Hamare Beech,Lekin Aisa Koi Pal Nzhi Jab Hum Apko Yaad Nahi Krte..
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।
मैं आप के बारे में सोच रहा था,
और मुझे आश्चर्य हुआ कि आप
कितनी देर तक मेरे ज़हन में थे
तब मुझे एहसास हुआ: जबसे आप
मुझे मिले, आपने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा!!
उसने कहा चले जाओ
मेरी ज़िन्दगी से,
मेने कहा कौन हो तुम
भाईसाहब!!